रांची। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को इस्कॉन, भारतीय मजदूर संघ और एनएसयूआइ सहित अन्य संस्था के लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इसी क्रम में सबसे पहले राज्यपाल से इस्कॉन के निदेशक भूपति गोविंद दास के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने भेंट की। इसी प्रकार राज्यपाल से भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

राज्यपाल से एनएसयूआइ के कार्यकारी प्रमुख के नेतृत्व में अमन अहमद के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की। इसके अलावा राज्यपाल से झारखंड कुर्मी महासभा के केंद्रीय सचिव गोरखनाथ चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। साथ ही राज्यपाल से रांची प्रेस क्लब के सचिव अमरकांत के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की। वहीं दूसरी ओर राज्यपाल से झारखंड अधिवक्ता संघ के प्रमुख रवींद्र कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version