रांची। कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आये दो युवकों के बीच चाकूबाजी हुई है। यह घटना पंडरा ओपी क्षेत्र के हेहल अंचल के पास रविवार की दोपहर को घटी। यहां मधुकम के रहने वाले बिरनी और पल्लू नाम के दो युवकों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला किया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
चोरी के सामान के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच हुआ विवाद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास रहा है। इन दोनों ने मिल कर एक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी के सामान के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी में दोनों युवकों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक ब्राउन शुगर का भी कारोबार करते हैं और नशे के आदी हैं। कुछ महीने पहले ही दोनों युवक जेल से बाहर आये हैं।