रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रांची से वर्चुअल माध्यम से रविवार काे छह ‘वंदे भारत ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाई। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जमशेदपुर नहीं जा सके हैं। उन्हें रांची पहुंच कर जमशेदपुर के लिए रवाना होना था लेकिन मौसम अबतक साफ नहीं हो पाया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी है उनमें बरहामपुर-टाटा, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-बनारस, हावड़ा-गया और हावड़ा-भागलपुर शामिल है।

प्रधानमंत्री पिछले एक घंटे से रांची एयरपोर्ट पर मौसम बेहतर होने का इंतजार कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बताया कि जमशेदपुर में लगातार बारिश के कारण प्रधानमंत्री का रोड शो स्थगित हाे गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version