रांची। रांची के धुर्वा डैम में एक 22 वर्षीय युवती की डूबने के कारण मौत हो गयी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। धुर्वा डैम के फाटक के पास से युवती की स्कूटी और चप्पल बरामद हुआ है। हालांकि लोगों के द्वारा आशंका जतायी जा रही है कि युवती ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है। युवती की पहचान धुर्वा टंकी साइड निवासी के रूप में हुई है।

रात में निकली थी घर से
बताया जा रहा है कि आदर्श नगर निवासी राहुल के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस घटना के बाद से युवती का प्रेमी राहुल फरार है। इस घटना के बाद एनडीआरएफ को सूचना दे दी गयी है। जानकारी के अनुसार इस पूरे प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर युवती के घर में भी काफी विवाद हुआ था। पिता का कहना है कि उनकी बेटी रात के समय करीब 2 बजे घर से निकली थी। जब सुबह घर नहीं लौटी,तो हमने खोजबीन शुरू कर दी, जिसके बाद धुर्वा डैम से उसकी चप्पल और स्कूटी बरामद हुई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version