रांची। रविवार को पुराना विधानसभा मैदान में बन रहे श्रीराम लला पूजा समिति के पंडाल निर्माण कार्य को पुलिस ने रोक दिया है और वहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पंडाल का निर्माण कार्य पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इधर, पंडाल का काम रोके जाने पर श्री रामलला पूजा समिति ने लोगों से आग्रह किया है कि वे निर्माण कार्य रोके जाने पर विरोध दर्ज करायें। समिति के अशोक चौधरी (अध्यक्ष) और कुणाल आजमानी (सचिव) ने लोगों से निवेदन किया है।