घाटशिला। अनुमंडल क्षेत्र में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के नदी नाला उफान पर है। शुक्रवार की देर रात से हो रही लगातार मुसलाधार बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शहरी क्षेत्र के काशिदा पंचायत अंतर्गत पाइन कालोनी, बिहारी कालोनी में पानी भर गया है। पाइन कालोनी के कई घरों में भाटाजोड़ नाला का पानी घुस जाने लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कालोनी के लोगों ने बताया कि यह समस्या काफी पुरानी है। जब भी इस तरह की बारिश होती है पूरा एरिया जलमग्न हो जाता है।

कॉलोनी के लोगों ने बताया कि क्षेत्र के नेता से भी मदद की गुहार लगाई गई है। बारिश के कारण शनिवार की रात से ही लोगों का घर से निकलना मुश्किल है। बारिश के कारण बाजार में लोगों की आवाजाही काफी कम रही। हालांकि सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यलय एवं स्कूल में छुट्टी रहने के कारण इस पर कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला। दूसरी ओर लगातार बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति देखने मिली। साथ ही नदी नाला में भी लगातार पानी भर रहा है। ऐसे में निचले इलाके में रहने वाले लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version