मिलन समारोह में सैकड़ों युवाओं ने थामा आजसू पार्टी का दामन
बुंडू। आजसू पार्टी कार्यालय में तमाड़ विधानसभा के युवाओं के लिए शुक्रवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो शामिल हुए। इस कार्यक्रम में तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने पार्टी का दामन थामा और सुदेश कुमार महतो ने सभी को फुल माला और पार्टी का अंगवस्त्र देकर पार्टी में शामिल कराया।झारखंड सरकार को निशाना साधते हुए हमला बोला कि सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है।
युवाओं से सुदेश महतो ने कहा कि आप सभी मुझे दो महीना का समय दो, मैं आपको राजनीतिक शक्ति प्रदान करूंगा। सभी को रोजगार से जोड़ूंगा। उन्होंने सभी युवाओं से आग्रह किया कि आगामी 8 तारीख को प्रभात तारा मैदान में जो कार्यक्रम रखा गया है। सभी युवा अपने-अपने बायोडाटा प्रमाण पत्र लेकर पहुंचें ताकि हम सभी सरकार को यह दिखा सकें कि आपने जो रोजगार देने की बात कही थी, वह कहां है।