मुरुलीडीह नीचे टोला में घर के बाहर बना बड़ा गड्ढा, ग्रामीणों में दहशत, बाल बाल बची महिला लक्ष्मी देवी
पहले भी मुरुलीडीह में हो चुका है खदान के कारण भू-धसान
महुदा। धनबाद जिला अंतर्गत बीसीसीएल महुदा क्षेत्र के मुरुलीडीह में 13 नंबर में भू, धसान के बाद अब मुरुलीडीह गांव के नीचे टोला में एक घर के दरवाजे पर भू-धसान से एक बड़ा गड्ढा हो गया है। जिसके कारण मुरुलीडीह गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जाता है कि मुरुलीडीह गांव के आस पास बीसीसीएल कंपनी के माध्यम से वर्षो पूर्व बड़े पैमाने पर कोयला का खदान चलाया गया था उसके बाद बालू की भराई नहीं करके खुला छोड़ दिया गया जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

ताजा मामला मुरुलीडीह के मोती महतो के घर के सेट बाहर दरवाजे में अचानक सैकड़ो फूट का गौफ एक बड़ा सा गड्ढा हो गया है। बताया जाता है की उस समय एक महिला लक्ष्मी देवी सुबह सुबह झाड़ू लगा रही थी तभी एक आवाज के साथ गोप बना जिसमें महिला लक्ष्मी देवी समाने लगी हल्ला करने पर ग्रामीणों ने तुरंत महिला को निकाला देखते ही देखते गड्ढा बहुत अंदर तक चला गया और उससे पानी निकलने लगा। सूचना पाकर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के बड़े भाई एवं सांसद प्रतिनिधि सह भावी विधायक प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो उर्फ शरथ महतो मुरुलीडीह गांव पहुंचे और स्थिति को देखते हुए एरिया के महाप्रबंधक और डीटी से फोन पर बात करते हुए कहा की आप जल्द से जल्द आए और तत्काल पीड़ित लोगो की समस्या का समाधान करे , तत्काल पीड़ितों को आवास मुहैया कराने की बात बीसीसीएल प्रबंधक से हुई। कुछ घंटो बाद बीसीसीएल के पदाधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया और तत्काल गड्ढे की भराई करने और पाँच पीड़ितों को बीसीसीएल के बने आवास मुहैया कराने का आदेश देते हुए इलाके का सर्वे करने की बात कही गई है।

मौके पर पी कुमार ऐजेंट बीसीसीएल मुनिडीह एरिया,दुखन महतो ,मानिंग सरदार,राजु हाड़ी बीसीसीएल कर्मी बीसीसीएल पदाधिकारियों के अलावा मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार प्रमाणिक , रम्भा देवी , लक्ष्मी देवी, रोशनी देवी ,भाटडीह ओपी प्रभारी बालमुकुंद सिंह, एसआई बाजूम हेम्ब्रम , एएसआई एस के शर्मा के अलावा ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version