रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को झारखंड पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के सारनाथ थाना क्षेत्र से हुई है, जहां से जयंत कुमार सिंह नाम के युवक को पुलिस ने दबोचा। आरोपी के पास से धमकी देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जयंत बेहद शातिर दिमाग का युवक है। वह लगातार पुलिस को चकमा देकर भागता रहा और गाजीपुर की ओर फरार होने की कोशिश कर रहा था। लेकिन औड़िहार के पास रोडवेज बस में सफर करते समय पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।

चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी एमबीबीएस पास है और मेडिकल की मास्टर डिग्री की तैयारी कर रहा था। उसका शिलांग (मेघालय) में भी मकान है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि वह एक आपराधिक गैंग बनाने की योजना में था और किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

गौरतलब है कि 8 सितंबर को मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया था, जिसमें लिखा था – “तुम इंतजार करो, तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे, हम लोग झारखंड के लिए निकल चुके हैं।” इस संबंध में मंत्री के निजी सचिव ने बोकारो स्टील सिटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके मोबाइल से मिले सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version