रांची। वर्ष 2024 में आयोजित JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक कांड में फंसे तीन आरोपियों को झारखंड हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाइकोर्ट ने इस हाई-प्रोफाइल मामले में राम निवास राय, रॉबिन कुमार और कवि राज उर्फ मोटू को जमानत दे दी है।
इनकी ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने अदालत में पक्ष रखा। न्यायाधीश जस्टिस अम्बुज नाथ की अदालत ने तीनों आरोपियों को 20-20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत देने का आदेश दिया।
बता दें कि झारखंड CGL परीक्षा पेपर लीक की जांच कर रही CID ने अपनी पूरक चार्जशीट में इन तीनों को मुख्य आरोपी बनाया था। चार्जशीट के अनुसार, राम निवास राय इस नेटवर्क में एजेंट की भूमिका निभा रहा था, जबकि उसका भतीजा कवि राज और सहयोगी रॉबिन कुमार पेपर लीक की साजिश में शामिल थे।
अब तक तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में थे। जमानत मिलने के बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।
हाइकोर्ट के इस फैसले को केस से जुड़ी बड़ी कानूनी राहत माना जा रहा है। वहीं, CID की जांच अब भी जारी है और पूरे नेटवर्क को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है।