रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गुरुवार को हटिया रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मौर्या एक्सप्रेस से 30 किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले दो आरोपितों—अभिषेक सिंह (31) और गोविंद कुमार (33)—को गिरफ्तार किया गया है।

आरपीएफ की एसआई साधना कुमारी ने बताया कि कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर हटिया स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 03 पर खड़ी ट्रेन संख्या 15027 (मौर्या एक्सप्रेस) के कोच बी/01 में दो संदिग्ध युवक सोते मिले। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम बताए और स्वीकार किया कि उनके ट्रॉली बैग में गांजा रखा है।

दोनों को ट्रेन से उतारकर प्लेटफॉर्म पर लाया गया और असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर, आरपीएफ मूरी की उपस्थिति में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अभिषेक के बैग से 8 और गोविंद के बैग से 6 पैकेट गांजा बरामद हुआ। सभी 14 पैकेटों की जांच डीडी किट से की गई, जिसमें गांजा पॉजिटिव पाया गया। कुल वजन 30 किलो निकला।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने यह गांजा ओडिशा के राउरकेला से खरीदा था और रांची बस स्टैंड पर किसी व्यक्ति को सौंपना था। जब्त गांजा और अन्य सामान के साथ दोनों को जीआरपी हटिया को सौंप दिया गया। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version