बॉलीवुड की फेमस कोर्टरूम ड्रामा फ्रेंचाइजी ‘जॉली एलएलबी’ अपनी तीसरी कड़ी लेकर फिर से दर्शकों के बीच धमाल मचाने आ रही है। निर्माताओं ने फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। ट्रेलर में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जबरदस्त कोर्टरूम टक्कर देखने को मिल रही है, जो दर्शकों के लिए खास आकर्षण बन गई है।

ट्रेलर में दोनों ‘जॉली’—अक्षय कुमार के जगदीश्वर मिश्रा और अरशद वारसी के जगदीश त्यागी—एक-दूसरे के आमने-सामने कोर्टरूम में खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच तीखी बहस, हंसी-मजाक और अनोखे नोकझोंक से जज सुंदरलाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) भी परेशान हो जाते हैं। ट्रेलर से साफ पता चलता है कि इस बार ‘जॉली एलएलबी 3’ में कॉमेडी के साथ-साथ कोर्टरूम ड्रामा का तड़का दोगुना होगा।

फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बार अक्षय कुमार, अरशद वारसी के साथ सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और संजय मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। यह स्टारकास्ट दर्शकों को एक मजेदार और रोमांचक अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। फैंस दोनों ‘जॉली’ को एक साथ देखना पसंद कर रहे हैं और उनकी नोकझोंक को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह पहली बार है जब ‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइजी में दोनों जॉली एक साथ एक ही कहानी में नजर आएंगे, जिससे फिल्म की अनूठी खासियत और भी बढ़ गई है।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने कहा, “जॉली मिश्रा बनना मेरे लिए खास अनुभव रहा, लेकिन असली मजा तब आया जब सामने बैठा दूसरा जॉली। हमारी टक्कर ने हर सीन को बेहतरीन बना दिया।”

अरशद वारसी ने कहा, “जॉली त्यागी से मेरी शुरुआत हुई थी, अब सालों बाद उसी किरदार से टकराव कर रहा हूं। इस बार का मुकाबला कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर होगा।”

सौरभ शुक्ला ने मजाकिया अंदाज में बताया कि इस बार कोर्ट में दो-दो जॉली की मौजूदगी से माहौल पूरी तरह बदल गया है।

निर्देशक सुभाष कपूर ने बताया कि ‘जॉली एलएलबी 3’ में हंसी के साथ समाजिक मुद्दों को संतुलित रूप में पेश करने की कोशिश की गई है। दोनों जॉली के बीच की टक्कर ने अदालत को एक युद्धक्षेत्र जैसा बना दिया है, जो दर्शकों के लिए नया अनुभव होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version