बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम-03) स्थित एसिड रीजेनेरेशन प्लांट-3 (एआरपी-3) में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे गैस रिसाव की एक मामूली घटना सामने आई। घटना के बाद संयंत्र परिसर में कुछ समय के लिए अलर्ट की स्थिति बन गई, लेकिन प्रशासन की तत्परता से हालात पर तुरंत काबू पा लिया गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ड्रेन पोर्ट की पाइपलाइन में एक छोटे से होल के कारण गैस का रिसाव हुआ। गैस की तेज गंध महसूस होते ही मौजूद सभी कर्मचारियों को संयंत्र से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी प्रकार की जनहानि या चोट की कोई खबर नहीं है, जिससे कर्मचारियों और प्रशासन ने राहत की सांस ली।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी मेडिकल डिपार्टमेंट (ईएमडी) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। उन्होंने मौके पर सुरक्षा मानकों के तहत संबंधित वाल्व को बंद किया और पूरे क्षेत्र में पानी का छिड़काव कर गैस के प्रभाव को कम किया। इस दौरान संयंत्र क्षेत्र में सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल को अपनाया गया।

बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने जानकारी दी कि रिसाव की मात्रा बेहद मामूली थी और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा अभियंत्रण विभाग और ईएमडी की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है और संयंत्र की स्थिति अब सामान्य है।

कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए संयंत्र में आगे और भी कड़े सुरक्षा उपाय अपनाए जाएंगे। घटना से सबक लेते हुए पाइपलाइन और अन्य उपकरणों की समग्र तकनीकी जांच की जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version