फर्जी एनकाउंटर केस में गरजी भाजपा, डॉ. नीरा ने हेमंत सरकार को घेरा
कोडरमा। आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की कथित फर्जी एनकाउंटर में हत्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोडरमा प्रखंड मुख्यालय में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध रैली का नेतृत्व विधायक डॉ. नीरा यादव ने किया। उन्होंने झारखंड सरकार पर आदिवासियों और किसानों की जमीन छीनने, भ्रष्टाचार फैलाने और जनविरोधी कार्यशैली अपनाने के गंभीर आरोप लगाए।
प्रदर्शन से पहले सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता चिल्ड्रेन पार्क के पास एकत्र हुए। वहाँ से भारी बारिश में आक्रोश रैली निकाली गई, जो शिवतारा स्कूल होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंची और एक सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. नीरा ने कहा कि हेमंत सरकार राज्य में आदिवासियों की जमीनें रिम्स-2 परियोजना के नाम पर जबरन छीन रही है, और सूर्या हांसदा की हत्या इसी भयादोहन का हिस्सा है।
डॉ. नीरा ने कहा कि यह एनकाउंटर एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है, जो सरकार की असंवेदनशीलता और दमनकारी नीति को दर्शाता है। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग दोहराई और कहा कि झारखंड में जनकल्याणकारी योजनाओं को लूट-खसोट का जरिया बना दिया गया है।
इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पोस्टर-बैनर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की – “हेमंत सरकार होश में आओ”, “सूर्या हांसदा अमर रहे”, “आदिवासी किसानों की जमीन वापस करो” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष सुनील पंडित ने की और संचालन अजय पांडेय ने किया। मौके पर राजेंद्र सिंह, नितेश चंद्रवंशी, शिवेंद्र नारायण, अरशद खान, प्रिया यादव सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।