पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, वे सितंबर माह में दो बार—18 और 27 तारीख को पटना का दौरा करेंगे। उनके इस दौरे को राजग (NDA) के भीतर रणनीति निर्धारण और सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के रूप में देखा जा रहा है।

भाजपा ने बिहार को पांच चुनावी जोनों में विभाजित किया है, और अमित शाह इन सभी जोनों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे। साथ ही वे राजग के प्रमुख नेताओं से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करेंगे। यह भी माना जा रहा है कि सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रहे मतभेद को वे सुलझाने की कोशिश करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जयसवाल ने जानकारी दी कि शाह पार्टी पदाधिकारियों से जमीनी फीडबैक लेंगे और चुनाव प्रचार की दिशा तय करेंगे। वहीं, वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडेय का कहना है कि यह दौरा औपचारिक नहीं, बल्कि पूरी तरह चुनावी रणनीति पर केंद्रित होगा।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है और सितंबर-अक्टूबर तक आचार संहिता लागू होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में अमित शाह का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version