नई दिल्ली। भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान संपन्न हो गया। संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले मतदान में कुल 781 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अब शाम 6 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और रात 8 बजे तक परिणाम आने की संभावना है।

इस बार मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी INDIA गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है। एनडीए की ओर से तमिलनाडु के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल राधाकृष्णन को प्रत्याशी बनाया गया, जबकि विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रेड्डी को मैदान में उतारा।

चुनाव में बीआरएस (BRS) और बीजेडी (BJD) जैसे दलों ने तटस्थ रुख अपनाते हुए वोटिंग से दूरी बनाई। वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति का हवाला देकर वोट नहीं डाला। वाईएसआर कांग्रेस के 11 सांसदों ने पहले ही राधाकृष्णन के पक्ष में समर्थन जताया था।

बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में व्हिप जारी नहीं होता, ऐसे में गुप्त मतदान के चलते क्रॉस वोटिंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। आंकड़ों के अनुसार अगर सभी सांसद पार्टी लाइन पर वोट करते हैं, तो राधाकृष्णन को 422 और रेड्डी को 315 वोट मिलने की उम्मीद है। नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्थान लेंगे, जिन्होंने हाल ही में स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version