बरवाडीह। विश्वकर्मा समाज प्रखंड कमेटी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बरवाडीह में विश्वकर्मा पूजा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली समिति को शनिवार को प्रखंड विश्वकर्मा समाज के द्वारा शनिवार को सम्मानित करने का कार्य किया गया। विश्वकर्मा समाज के द्वारा रेलवे के वरीय अनुभाग अभियंता (रेल पथ) पी डब्ल्यू आई विभाग को उनके कार्यालय में ही पहुंचकर विभाग के अधिकारी अरुण कुमार को मोमेंटो और प्रमाण-पत्र देते हुए शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। विभाग के अन्य अधिकारियों अमित पासवान, मिहिर राज गुप्ता एवं सलीम अंसारी को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया गया। वही विश्वकर्मा समाज के प्रखंड अध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा कि आज विश्वकर्मा समाज बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा है क्योंकि हमारे प्रखंड में पी डब्ल्यू आई विभाग ने सबसे सुंदर और भव्य रूप से पूजा का आयोजन किया है, इस पूजा में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता रही है तथा श्रद्धा अनुशासन और भक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला। प्रखंड सचिव अमरेश विश्वकर्मा ने कहा कि इस विभाग के द्वारा संपूर्ण पूजा के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया गया, विधिवत पूजा अर्चना कराई गई, स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया था और सजावट इत्यादि की भी अच्छी व्यवस्था की गई थी।

वही समाज के जिला महासचिव मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि हमलोगों ने इस बार से बेहतर प्रदर्शन करने वाले पूजा समिति को सम्मानित करने का कार्य आरंभ किया हैं इससे पूजा समितियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और अगले वर्ष से हम आशा करते हैं कि बरवाडीह में  विश्वकर्मा पूजा और भी धूमधाम से मनाई जाएगी। वही प्रदेश सचिव अर्जुन विश्वकर्मा ने कहा कि बरवाडीह का विश्वकर्मा पूजा इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यहां रेलवे के विभिन्न विभागों के द्वारा पांच सौ मीटर के ही दायरे में आठ जगहों पर मूर्ति स्थापित कर धूमधाम से  पूजा अर्चना की जाती है। वैसे तो प्रखंड में सरकारी गैर सरकारी विभिन्न संस्थानों पूजा की जाती । वही सम्मान पाने के बाद पी डब्ल्यू आई अरुण कुमार ने कहा कि बरवाडीह विश्वकर्मा समाज के द्वारा सम्मानित करने के कार्य की जो शुरुआत की गई है यह काफी प्रशंसनीय है और इसके लिए विश्वकर्मा समाज के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण धन्यवाद के पात्र हैं। मौके पर विश्वकर्मा समाज के प्रदेश सचिव अर्जुन विश्वकर्मा, जिला महासचिव मनोज विश्वकर्मा, प्रखण्ड अध्यक्ष सचिन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, प्रखंड सचिव अमरेश विश्वकर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मयंक विश्वकर्मा, संरक्षक रमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा इत्यादि तथा पी डब्ल्यू आई विभाग के नितेश कुमार निराला समेत कई रेल कर्मचारी मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version