खूंटी। झारखंड के खूंटी में सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह की 92वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा के दौरान सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में डॉ. मनमोहन सिंह जैसा नेक प्रधानमंत्री होना असम्भव है। उनके नेतृत्व में देश ने काफी उन्नति की।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जैसा प्रतिभाशाली व्यक्ति अब शायद ही भारत वर्ष का प्रतिनिधित्व करे। उनके जैसा अर्थशास्त्री और देश को आगे की ओर ले जाने वाले व्यक्ति को हम नमन करते हैं।
मौके पर सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव नईमुदीन खां, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, सांसद प्रतिनिधि पाडेया मुण्डा, जिला प्रवक्ता रविकांत मिश्रा, गोपाल भगत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गोप, जेम्स तोपनो,पीटर मुन्डू सहित अन्य कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।