उप राष्ट्रपति चुनाव: सीपी राधाकृष्णन बनाम बी. सुदर्शन रेड्डी: उप राष्ट्रपति पद के लिए कांटे की टक्कर
नई दिल्ली। देश के 17वें उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में आज मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले सुबह 10 बजे अपना वोट डालकर प्रक्रिया की शुरुआत की। इस चुनाव में एनडीए की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मैदान में हैं, जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDI) ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसके बाद शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी और देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, और अन्य सांसदों ने मतदान किया। वहीं, कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य नेताओं ने भी वोट डाले।
पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा व्हीलचेयर पर संसद भवन पहुंचे और वोट देकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वोट डालने के बाद भाजपा पर विपक्षी दलों को बर्बाद करने का आरोप लगाया।
हालांकि, बीजद, बीआरएस, अकाली दल और एक निर्दलीय सांसद ने इस चुनाव से दूरी बनाए रखी है। बीजद ने निष्पक्षता का हवाला देते हुए, जबकि बीआरएस और अकाली दल ने अपने-अपने राज्यों की समस्याओं पर केंद्र सरकार की उदासीनता को वजह बताया।
788 सांसदों में से इस बार 781 सांसद मतदान के योग्य थे, लेकिन 14 सांसदों द्वारा मतदान से दूरी बनाने से अब कुल 767 सांसद ही मतदान कर रहे हैं। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 384 वोट पर आ गया है।
एनडीए के पास लोकसभा में 293 सांसदों और राज्यसभा में 125 सांसदों का समर्थन है, जिससे उनकी जीत की संभावनाएं प्रबल मानी जा रही हैं।