लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा काकोरी थाना क्षेत्र के बेता नाला पुल टिकैतगंज के पास हुआ, जहां हरदोई से लखनऊ आ रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस (यूपी 78 एलएन 1340) अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बस के चालक ने एक राहगीर को बचाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान बस का नियंत्रण बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू कर घायलों को सीएचसी काकोरी, मलिहाबाद, और फिर केजीएमयू ट्रामा सेंटर और बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया।

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर और जिलाधिकारी विशाख जी ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हो गई है। मृतकों में शामिल हैं –

  • बाबूराम (पीलीभीत)

  • नरदेव (मथुरा)

  • संजीव (बदायूं)

  • दिलशाद (लखनऊ, काकोरी)

  • एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी पहचान की जा रही है।

घायलों की सूची में शामिल हैं: इरशाद, अनुराग, अरविंद अवस्थी, संजय, राजेश मौर्य, बसंत देवी, संजीव प्रकाश, अरुण कुमार, भरत कुमार, दिनेश, शुभजीत मुखर्जी, सुहैल अहमद, दुर्गेश, राकेश, अविरल वर्मा, अनूप, अनुजराज, बस चालक अनिल कुमार और परिचालक मोहम्मद रेहान।

प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और बस के तकनीकी पहलुओं की भी समीक्षा की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version