पलामू। पलामु के उपायुक्त (डीसी) समीरा एस और पुलिस अधीक्षक (एसपी) रीष्मा रमेशन ने शुक्रवार को छत्तरपुर अनुमंडल के अंतर्गत नव युवक संघ रामगढ़, ओम शांति संघ बारा, छत्तरपुर बाजार स्थित मां शक्ति संघ, शिव शक्ति मंच खाटिन, नव युवक संघ खाटिन सहित पड़वा और नवाबज़ार के विभिन्न निर्माणाधीन दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पंडालों के निर्माण, मार्ग व्यवस्था, सुरक्षा उपकरण, विद्युत व्यवस्था, प्रवेश और निकास द्वार, कार्यक्रम संचालन का अवलोकन किया। इस दौरान पूजा समितियों को पंडाल निर्माण में किसी भी भवन या सड़क से कम से कम 15-20 मीटर की दूरी बनाने और हाईटेंशन तार, रेलवे लाइन, ट्रांसफार्मर एवं अन्य बिजली उपकरणों से 20-25 मीटर की दूरी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

निर्माण और मार्ग व्यवस्था में ज्वलनशील/सिंथेटिक कपड़े के प्रयोग से बचने, प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्ता सुनिश्चित करने, भीड़ नियंत्रण के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग कतार की व्यवस्था करने एवं रास्तों पर स्पष्ट दिशा सूचक चिन्ह लगाने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने पूजा समिति के प्रतिनिधियों को अपने वॉलंंटियर्स की सूची स्थानीय थाना प्रभारी को देने की बात कही। विभिन्न पूजा पंडालों के प्रतिनिधियों को सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने, सहयोग और समन्वय बनाने, श्रद्धालुओं के भीड़ को व्यवस्थित रखने आदि विषयों पर निर्देशित किया गया।

मौके पर छत्तरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) आशीष गंगवार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. असीम सहित स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी उपस्थित थे। लौटते वक्त डीसी-एसपी ने सिंगरा स्थित अमानत नदी तट का भी जायज़ा लिया। दोनों पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों से नदी में पानी की गहराई की जानकारी ली। इस दौरान मूर्ति विसर्जन से संबंधित कई निर्देश दिये गये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version