बरवाडीह। बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी पंचायत के कंचनपुर ग्राम में तालाब में नहाने के दौरान डूब जाने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान श्रीकांत सिंह उर्म 30 वर्ष पिता जवाहिर सिंह ग्राम गाड़ी पड़वा पलामू के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, श्रीकांत सिंह अपने रिश्तेदार अमेरिका सिंह के घर ग्राम कंचनपुर थाना बरवाडीह दो दिन पहले आया था। जो कि शनिवार को अमेरिका सिंह के घर के पास स्थित तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई।

वहीं ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पहुंची बरवाडीह पुलिस को शव बरामद करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार रविवार को पुलिस ने उक्त युवक के शव को बरामद कर लिया। बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया। इधर श्रीकांत की हुई असामयिक मौत से परिजनों का रों रों कर बुरा हाल है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version