खूंटी। आधुनिकता के दौर में कंप्यूटर नॉलेज की अनिवार्यता बढ़ी है। वर्तमान में नौकरियों में सॉफ्टवेयर की जानकारी, डॉक्यूमेंट बनाने और प्रजेंटेशन बनाने का ज्ञान अनिवार्य रूप से मांगा जाता है़। कई सरकारी नौकरियां भी हैं, जिनमें कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य है। ऐसे में जिले के मूरहू प्रखंड में श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में सुदूरवर्ती गांवों के 40 छात्र- छात्राओं को जन शिक्षण संस्थान विकास भारती खूंटी के माध्यम से निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा दी जा रही है। यह सराहनीय है। ये बातें मुरूह की मुखिया ज्योति डोडराय ने कही। संस्थान में शनिवार को डिप्लोमा कोर्स पूरा कर चुके 40 बच्चों की दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें मुखिया पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा की वर्तमान युग में कंप्यूटर के बिना शिक्षा अधूरी है। इसलिए सभी विद्यार्थी कंप्यूटर शिक्षा पर भी विशेष फोकस करें और अपने बेहतर भविष्य निर्माण में खुद को तैयार करें।

संस्थान के संस्थापक सह निदेशक सह शिक्षक सकलदीप भगत ने बताया कि हमारा लक्ष्य ग्रामीण बच्चों को डिजिटल युग से जोड़ना है। अभी संस्थान में नामांकन जारी है। मौके पर जन शिक्षण संस्थान विकास भारती के मोबिलाइजर धर्मेंद्र, शिक्षिका गीता कुमारी और सावित्री कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version