तमाड़। तमाड़-पुरे पांच परगना क्षेत्र के लाईन होटलों और गांवों में अवैध शराब की बिक्री इन दिनों बड़े पैमाने पर हो रही है। रांची-टाटा रोड, तमाड़ और खुटी रोड के क्षेत्रों में होटलों में खुलेआम शराब बेची और पिलाई जा रही है। यहाँ के ट्रक चालक, छोटी माल वाहक गाड़ियों के चालक और युवा टीनएजर्स तक महुआ और अंग्रेजी शराब का सेवन कर रहे हैं।
शराब के नशे में युवाओं और ट्रक चालकों की बाइक और वाहन चलाने की रफ्तार बहुत तेज हो जाती है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं और अनेक लोग जीवन के खतरे में पड़ जाते हैं। आबकारी विभाग इस विपरीत स्थिति में छापेमारी नहीं कर रहा है, जबकि स्थानीय पुलिस भी इस मुद्दे पर मूकदर्शक बनी हुई है। होटल मालिक इस अवैध कारोबार से अच्छी-खासी आमदनी कमा रहे हैं, परन्तु वे जान-बूझकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
छोटे-छोटे राशन की दुकानों पर भी ऊंची कीमतों पर अंग्रेजी शराब बेची जाती है और यह धंधा बिना किसी रोक-टोक के चल रहा है। बाजारों में भी खुलेआम पीने और बेचने की शिकायतें मिल रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस गंभीर समस्या पर तत्काल कदम उठाने और अवैध शराब बिक्री पर कड़ी रोक लगाने की मांग की है। यह समस्या आज क्षेत्रवासियों के लिए न केवल सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी गंभीर चुनौती बन चुकी है।