रामगढ़। शहर के कोठार प्रज्ञा केंद्र से फर्जी प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा था। प्रज्ञा केंद्र के संचालक जितेंद्र महतो पर फर्जी जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र जारी करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। इस मामले में रामगढ़ अंचल के सीआई शुभम कुमार ने प्रज्ञा केंद्र के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अब इस मामले को बेहद गंभीरतापूर्वक से जांच कर रही है। सीआई शुभम कुमार ने पुलिस को बताया कि झरना मोड कोठार के प्रज्ञा केंद्र संचालक जितेंद्र महतो पारडीह हुहुआ के रहने वाले हैं। अंचल कार्यालय की ओर से ऑनलाईन से जारी किये जा रहे जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र की जांच में पाया गया कि जितेन्द्र महतो अंचल कार्यालय से जारी किये जाने वाले प्रमाण पत्रों में छेड़-छाड़ कर प्रमाण पत्रों को पूर्ण रुप से निर्गत होने के पहले ही संशोधित करते हुए अपने से जारी कर देते हैं।

कार्यालय से नहीं मिली मंजूरी
सीआई शुभम कुमार ने पुलिस को बताया कि विभिन्न तिथियों को गहनतापूर्वक जांच के क्रम में यह साक्ष्य सामने आया कि अंचल कार्यालय रामगढ़ में ऑनलाईन आवेदित आय प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन संंख्‍या (जेएचआईसी/2025/487036) जो चार अप्रैल को आवेदित था। अभी तक अंचल कार्यालय उक्त आय प्रमाण पत्र (जेएचआईसीआई 2025/487036) जारी नहीं किया है। पर वही आय प्रमाण पत्र (जेएचआईसीआई/2025/487036) को फर्जी तरीके से गलत मंशा के तहत प्रज्ञा केन्द्र संचालक जितेन्द्र महतो की ओर से किरण देवी के नाम से पांच अप्रैल को जारी कर गया। इसी प्रकार आवेदित आय प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन संंख्‍या (जेएचआईसी/2025/487036) जो मीना देवी के नाम से चार अप्रैल को आवेदित है। उसे पांच अप्रैल को जारी है, जबकि अंचल कार्यालय की ओर से अभी तक प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है। उक्त कार्य गैरकानूनी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए निजी लाभ से किया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version