रांची। राजधानी रांची के खेलगांव इलाके में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूटी सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बस और स्कूटी के बीच टक्कर से हुआ।
जानकारी के अनुसार, बस (नंबर JH 01 2303) तेज रफ्तार में खेलगांव इलाके से गुजर रही थी। इसी दौरान स्कूटी पर जा रही एक युवती को बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवती स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई और बस उसके ऊपर से गुजर गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। लोगों ने स्कूल बस चालक की लापरवाही को लेकर जमकर आक्रोश जताया।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और बस चालक की तलाश की जा रही है।