पाकुड़। पाकुड़ चैंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल जैन ने कहा कि केंद्र सरकार और जीएसटी काउंसिल ने 3 सितंबर को 56वीं बैठक में लिये गये ऐतिहासिक निर्णय का हम हृदय से स्वागत करते है। निर्मल ने इस बाबत प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि दूध, पनीर, घी, मक्खन जैसे आवश्यक खाद्य और डेयरी उत्पादों, सूखे मेवे, औषधियों, स्वास्थ्य सेवाओं, बीमा, सौर ऊर्जा उपकरणों, ट्रैक्टर, साइकिल एवं निर्माण सामग्रियों पर जीएसटी दरों में की गई भारी कमी से देश के आमजन, किसान, मध्यम वर्ग, उद्योग जगत एवं छोटे व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा। विशेष रूप से स्वास्थ्य एवं बीमा सेवाओं को करमुक्त किया जाना जनता के लिए बड़ी राहत की बात है। इसी प्रकार, सीमेंट, ईंट, टाइल्स, सफेद वस्तुएं (अउ, फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि), इलेक्ट्रिक वाहन, ड्रोन और अक्षय ऊर्जा उपकरणों पर कर में कटौती से उद्योग और बुनियादी ढांचे को नयी गति मिलेगी। कहा कि विलासिता एवं हानिकारक उत्पादों (शराब, पान मसाला, तंबाकू, आॅनलाइन गेमिंग, कसीनो आदि) पर कर दरों को बढ़ाया जाना सामाजिक दृष्टि से भी एक सराहनीय कदम है। सरकार द्वारा लघु उद्यमों व निर्यातकों हेतु रिफंड की प्रक्रिया सरल करने, जीएसटी पंजीकरण सुगम बनाने और जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण के गठन जैसे सुधारकारी उपाय व्यापारिक जगत को बड़ी राहत प्रदान करेंगे। पाकुड़ चैंबर आॅफ कॉमर्स को विश्वास है कि यह निर्णय न केवल उपभोक्ताओं को राहत देगी, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version