नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने 273 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले की जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली और मध्य प्रदेश के भोपाल में कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है।

इडी ने इस छापेमारी में एरा हाउसिंग एंड डेवलपर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (EHDIL) और इसके प्रवर्तकों/निदेशकों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए हैं। जांच एजेंसी ने दिल्ली में 9 और भोपाल में 1 ठिकाने पर एक साथ रेड की। सूत्रों के अनुसार, इस छापेमारी का उद्देश्य मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य एकत्र करना है।

इडी की यह कार्रवाई CBI द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि कंपनी ने आईएफसीआई (IFCI) से प्राप्त 273 करोड़ रुपये के बैंक लोन का गबन किया। आरोप है कि इस लोन की राशि को गलत तरीके से डायवर्ट किया गया और कंपनी ने इसे अपने निजी लाभ के लिए इस्तेमाल किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version