नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को एक बड़े आतंकी साजिश मामले में कार्रवाई करते हुए देश के छह राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में 21 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान एजेंसी को कई डिजिटल उपकरण, मोबाइल फोन और आपत्तिजनक दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिनकी जांच जारी है।

एनआईए ने बताया कि छापेमारी का मुख्य केंद्र अखलाथुर उर्फ मोहम्मद अखलाक मुजाहिद था, जिसे पहले ही भारत में आतंक फैलाने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। वह पाकिस्तान और सीरिया स्थित आतंकी संगठनों से संपर्क में था और सोशल मीडिया के जरिए भारत में जिहाद फैलाने के लिए मानव और भौतिक संसाधन जुटा रहा था।

छापेमारी की यह कार्रवाई बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर में की गई। एजेंसी को उम्मीद है कि जब्त सामग्री से आतंकी नेटवर्क की संरचना और उसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान में मदद मिलेगी।

इस मामले की शुरुआत जून 2024 में तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में हुई थी, जिसे बाद में एनआईए ने टेकओवर किया। यह छापेमारी देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने और आतंकी गतिविधियों को जड़ से खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version