नालंदा। जिला मुख्यालय स्थित विधिक सेवा प्राधिकार बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।

गुरुविंदर सिंह मल्होत्रा जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुन्दन कुमार जिलाधिकारी व भारत सोनी पुलिस अधीक्षक नालंदा और संजीव कुमार सिंह, डीएएसजे-1 द्वारा विधिक सेवा सदन, सिविल कोर्ट, बिहार शरीफ में आयोजित इस तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सभी सुलहनीय फौजदारी मामले (क्रिमिनल केस) सभी तरह के सिविल मामले, बिजली विभाग के मामले, वन विभाग के मामले, क्लेम (दावावाद), बैंक ऋण मामले, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के मामले, माप-तौल अधिनियम मामले, राजस्व मामले, मनरेगा के मामले, सर्विस सम्बन्धित मामले, भू-अर्जन से सम्बन्धित एवं आपदा प्रबंधन इत्यादि मामलों का समझौता के आधार पर निस्तारण किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में जमानत कराने की कोई झंझट नहीं। सुलहनामा दाखिल करें और मुकदमा समाप्त कर यहां कोई कोर्ट फीस नहीं लगता है।इस अवसर पर धीरज कुमार भास्कर, डीएसएजे-VI सह जज एससी/एसटी कोर्ट धीरेंद्र कुमार, डीएसएजे-VII सह न्यायाधीश पोसको कोर्ट अनूप सिंह, डीएएसजे- XIII सह न्यायाधीश एक्साइज कोर्ट जय प्रकाश चौधरी डीएएसजे-बारहवीं बीरेंद्र सिंह बार अध्यक्ष दिनेश सिंह, बार सचिव सहित अन्य पदाधिकारी एवं सुलहनीय वाद निष्पादन हेतु महिला/पुरुष उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version