नवादा। नवादा जिले के सिरदला-हिसुआ पथ पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। इस्माइलपुर गांव के 85 वर्षीय किशोरी पांडेय की मौत हाइवा की चपेट में आने से हो गई। वृद्ध पदमौल चौक से घर लौट रहे थे, तभी सिरदला की ओर से तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने बांस-बल्ले से सड़क को घेरकर दो घंटे तक जाम कर दिया और बीच सड़क पर टायर जला कर विरोध जताया।
भागने की कोशिश में हाइवा चालक ने एक टोटो सवारी वाहन को भी रगड़ दिया लेकिन बाजारवासियों ने उसे पकड़ लिया और हाथ-पांव बांधकर लाश के पास बैठा दिया। चालक की पहचान परनाडाबर थाना क्षेत्र के लोधवे गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र विक्रम कुमार के रूप में हुई।
परिजनों और ग्रामीणों ने मांग की है कि डीएम और एसपी घटनास्थल पर आएं तथा मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। भीड़ उग्र होती जा रही थी। इसी दौरान सिरदला की प्रभारी थानाध्यक्ष संगीता कुमारी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने पहले ग्रामीणों की बात धैर्यपूर्वक सुनी और फिर उन्हें समझाते हुए आश्वस्त किया— “सरकार की ओर से हर संभव सहायता मिलेगी और आरोपी चालक व वाहन मालिक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
संगीता कुमारी की सूझबूझ से भीड़ धीरे-धीरे शांत हुई। बीडीओ दीपेश कुमार और सीओ भोला ने भी लोगों को समझाया और कहा कि सरकार मुआवजा व अन्य सहायता देने को प्रतिबद्ध है। समाजसेवी बिनोद कुमार यादव और संजय यादव ने भी प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को समझाने में सहयोग किया।
करीब दो घंटे बाद जाम हटने से आवागमन बहाल हुआ। मृतक किशोरी पांडेय आजीवन अविवाहित थे। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बना रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन से भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।