नेपाल में सोशल मीडिया से हटा प्रतिबंध: जेन जेड आंदोलन के आगे झुकी नेपाल सरकार, शैक्षणिक संस्थानों में दो दिन का शोक
काठमांडू। नेपाल में जारी जेन जेड आंदोलन (Gen Z Movement) के दबाव में आकर सरकार को सोशल मीडिया प्रतिबंध हटाना पड़ा। सोमवार देर रात करीब 1 बजे से देश में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दोबारा काम करने लगे। हालांकि अभी तक सरकार ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को मौखिक रूप से निर्देश दिया गया कि सभी प्रतिबंधित साइट्स की सेवा फिर से शुरू की जाए। सूचना एवं संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरूंग ने पुष्टि की कि सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की प्रक्रिया मंगलवार से औपचारिक रूप से शुरू होगी
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आधी रात को एक वीडियो संदेश जारी कर आंदोलनकारियों से अपील की कि अब सड़कों पर उतरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने स्वीकार किया कि सरकार नई पीढ़ी की भावनाओं को समझने में विफल रही। साथ ही उन्होंने आंदोलन के दौरान मारे गए छात्रों के निधन पर गहरा दुख और संवेदना जताई।
ओली ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की उनकी कोई मंशा नहीं थी और आगे से इस प्रकार की स्थिति से बचने के लिए सरकार न्यायिक जांच कराएगी।
इस बीच शैक्षणिक संगठनों — एनएमए, एपीईएन, हिसान, नेशनल पैब्सन और पैब्सन — ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में छात्र मौतों पर दो दिन के राष्ट्रीय शोक (9 और 10 सितंबर) का ऐलान किया है। सभी स्कूल और कॉलेज इन दो दिनों तक बंद रहेंगे। संयुक्त बयान में एनएमए अध्यक्ष पवित्रा लिम्बू, एपीईएन अध्यक्ष बद्री दहल सहित अन्य संगठनों के प्रमुखों ने हस्ताक्षर किए।
Read More: नेपाल में जेन-जेड विद्रोह: सोशल मीडिया बैन के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, काठमांडू में कर्फ्यू
2 Comments
Pingback: मेक्सिको में ट्रेन और डबल डेकर बस की टक्कर, 10 की मौत, 41 घायल - Azad Sipahi
Pingback: थाईलैंड के पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा को जेल, अस्पताल में बिताया वक्त नहीं माना जाएगा सजा का हि