टंडवा । आम्रपाली परियोजना में बुधवार को महालक्ष्मी इंफ्रा कॉन्ट्रेक्ट लिमिटेड के सौजन्य से
रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख सुरेश पटेल के पुत्र वेद सुरेश वासनी की तृतीय पुण्यतिथि पर यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 68 लोगों ने रक्तदान किया। रेड क्रॉस सोसाइटी चतरा ब्लड बैंक में ब्लड संग्रह कर रखा गया है। थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को ब्लड उपलब्ध कराया जायेगा। रक्तदान शिविर का शुभारंभ महालक्ष्मी कंपनी के प्रमुख सुरेश पटेल तथा जीएम आॅपरेशन सीसीएल एके बी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। महालक्ष्मी कंपनी के सुरेश पटेल ने शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों का उत्साहवर्धन करते सराहना किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है शिविर से संग्रह रक्त से कई लोगों का जान बचाया जा सकता है सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए। सभी स्वस्थ व्यक्ति को समाज के हित में नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। रंजीत सिन्हा ने कहा कि रक्तदान शिविर के माध्यम से वेद सुरेश वासनी को एक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं आगे उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी लोगों को साधुवाद ज्ञापित किया।

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version