पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) – सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के नगर बागूनहातू चौक में खोली गई शराब दुकान के खिलाफ स्थानीय बस्तीवासियों ने सोमवार सुबह जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाएं, युवक और बुजुर्ग बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

लोगों का कहना है कि शराब दुकान के आसपास 100 मीटर की परिधि में विमेंस कॉलेज, मंदिर और एक निजी कंपनी मौजूद है। इसके चलते सुबह से देर रात तक शराबियों की भीड़ लगी रहती है, जिससे छात्राओं और स्थानीय महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

प्रदर्शन में शामिल सोनू सरकार और पूरन साहू समेत कई लोगों ने आरोप लगाया कि इस दुकान के चलते बस्ती के युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। वहीं, कंपनी में काम करने वाले मजदूर भी अपनी पूरी कमाई शराब पर खर्च कर रहे हैं, जिससे उनके परिवार आर्थिक संकट में फंसते जा रहे हैं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने पहले भी थाने में इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब बस्तीवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा और जरूरत पड़ी तो दुकान में तालाबंदी कर आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version