पश्चिम सिंहभूम। पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय (चाईबासा) में सोमवार सुबह दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। गांधी मैदान स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बाहर बाइक सवार तीन अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर हमला कर पांच लाख रुपये लूट लिए। इस घटना में एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है। आईबीपी पेट्रोल पंप के मालिक पुनित सेठिया के कर्मचारी विमलेश कुमार और संजय नंदी पांच लाख रुपये बैंक में जमा करने पहुंचे थे। जैसे ही वे बैंक गेट तक पहुंचे, वहां घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया।

अपराधियों ने रिवॉल्वर की बट से प्रहार कर विमलेश को घायल कर दिया और पिस्तौल की नोक पर पैसों से भरा बैग लूट लिया। बैंक और बाजार के आसपास भारी भीड़ होने के बावजूद किसी ने अपराधियों को पकड़ने का साहस नहीं किया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल कर्मचारी को सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश तेज कर दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version