खपत और अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार
-जीएसटी के कम होने से कम होगा लोगों की जेब का बोझ
रांची। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मोदी सरकार के द्वारा जीएसटी सुधार 2.0 लागू किये जाने का स्वागत करते हुए इसे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया है।श्री प्रकाश ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चार सौ वस्तुओं पर जीएसटी कम करने से हर वर्ग को राहत, खपत व अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी, जीएसटी के कम होने से छोटे- छोटे व्यपारियो के साथ-साथ आम लोगों की जेब का बोझ कम होगा। आम लोगों की सभी दैनिक उपयोग, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा की जरूरी चीजों पर दरों में कटौती होगी।

श्री प्रकाश ने कहा कि चार सौ से अधिक वस्तुओं पर कर कम करने के फैसले से आम आदमी के रोजमर्रा के खर्चों में राहत मिलेगी। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जीएसटी कम होने से त्योहारी सीजन में सात से आठ फीसदी तक खरीदारी में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का जीएसटी को कम करना एकदम सही नीति है इस फैसले से मांग को बढ़ाने और घरेलू उत्पादन को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

श्री प्रकाश ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा भारत की इकोनॉमी को डेड बताये जाने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी की इस क्रांतिकारी कदम से अब उन्हें पता चलेगा कि भारत की इकोनॉमी कितनी मजबूत है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version