धनबाद। धनबाद जिले के कतरास में आज शुक्रवार की सुबह दो बड़े हादसे हो गये। बाघमारा अनुमंडल क्षेत्र के रामकनाली ओपी के बट्टू बाबू बंगला के पास भू-धंसान से करीब आधे दर्जन घर जमींदोज हो गये। इस हादसे में 4 लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं करीब एक दर्जन मवेशी गोफ के अंदर समा गये।

इलाके में दहशत
इस हादसे के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिये इधर-उधर भागने निकले। यह इलाका डेंजर जोन में शामिल है। घटना के बाद से लोग दहशत में हैं।

नागेश्वर यादव और कारू यादव के मवेशी समेत नगदी और जेवरात गोफ में समा गये हैं। इस संबंध में नागेश्वर ने बताया कि मवेशी के साथ जेवरात व भारी रकम गोफ में समा गये हैं।

100 फीट गहरी खाई में गिरी वैन
दूसरा बड़ा हादसा घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर हुआ। बीसीसीएल कतरास स्थित कांटा पहाड़ी में एमपीएल आउट सोर्सिंग कंपनी का सर्विस वैन स्लाइड कर लगभग 100 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गयी। खदान के नीचे गड्डे में पानी भरा हुआ है। वैन में आउटसोर्सिंग के करीब आधा दर्जन कर्मी मौजूद थे। वैन को निकालने के लिए अधिकारियों की टीम लगी हुई है। सुरक्षा को लेकर कतरास अंचल के सभी थानों की पुलिस, CISF की टीम डटी हुई है। कोल अधिकारी अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। मौके पर बचाव कार्य जारी है।

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version