पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर। बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के मुखी बस्ती में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया और गुस्साए लोगों ने ट्यूब कंपनी गेट के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नामदा बस्ती निवासी शरणजीत सिंह सुबह करीब 3:30 बजे अपने परिजन को स्टेशन से लाने के लिए निकले थे। वे स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक (संख्या JH-05 AK-5732) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक उन्हें करीब 200 मीटर तक घसीटता चला गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और गुस्से में आकर सड़क जाम कर दिया। लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। हालांकि, घटनास्थल पर देर तक तनाव बना रहा।