लातेहार। लातेहार पुलिस ने हथियार के साथ छह आरोपित को गिरफ्तार किया है। लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधियों में रूपेश कुमार ,सुरेंद्र कुमार ,विनोद गंझु, बादल गझू, सुनील कुमार यादव और राजगीर गंझू शामिल है। गिरफ्तार सभी अपराधी चतरा जिले के रहने वाले हैं।
शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत मनातू रेलवे स्टेशन के निकट जमे हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के बाद डीएसपी विनोद रवानी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई और अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की गई।
इस दौरान पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने बताया कि यह लोग एक आपराधिक संगठन बनाकर अलग-अलग नक्सली संगठनों के नाम पर हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हैं। कुछ दिन पूर्व लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र में हुई घटना में उक्त सभी अपराधी शामिल थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल,28 हजार 500 रुपये नगद सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए। छापेमारी दल में डीएसपी विनोद रवानी के अलावे इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, अनुभव सिन्हा होसेन डांग सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।