कुजू। तोपा कोलियरी अंतर्गत क्रेशर साइडिंग में कार्यरत शशि ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में ग्रामीणों को मुंशी पद पर बहाल की मांग को लेकर तोपा क्षेत्र और आसपास के ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता पंसस प्रतिनिधि निर्मल करमाली एवं संचालन सुरेश करमाली ने की बैठक के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि कोलियरी में संचालित क्रेशर इंजीनियरस कंपनी हर हाल में क्षेत्र के दस ग्रामीण को मुंशी पद पर बहाली करने की बात कही। अन्यथा ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेवारी कंपनी की होगी। इस मामले को लेकर गत 26 अगस्त को हीं ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कंपनी प्रबन्धक को सौंपा गया है। वहीं, पत्र की प्रतिलिपि कुजू ओपी प्रभारी, सीसीएल जीएम समेत पीओ को भी दी गयी है। ग्रामीणों ने कहा कि आगामी 5 सितंबर तक प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल नहीं किए जाने पर अंतत: 6 सितंबर से क्रशर से जुड़े संपूर्ण कार्य ठप करने की चेतावनी दी है। ग्रामीण कहते है कि हम सभी लोग अपनी जमीन सीसीएल को दे चुके है, फिर भी यहां पर बाहरी कंपनी शशि इंजीनियरस कंपनी द्वारा क्रशर मशीन संचालन का कार्य कर रही है। इसके बावजूद यहां के स्थानीय रैयत ग्रामीण बेरोजगार है। बैठक में जफरुल अंसारी, निर्मल करमाली, सुरेश करमाली, शमशेर अंसारी, मुमताज अंसारी, एतो बास्के, प्रदीप करमाली, हैदर अंसारी, अब्दुल अंसारी, संतोष कुमार, संदीप कुमार, सोहराय वास्के, प्रकाश गंझु, महेंद्र रविदास के अलावे ग्राम दूधमटिया, बनवार, मंगरदाहा के कई ग्रामीण शामिल रहे।
तोपा क्रेशर कंपनी में मुंशी बहाली की मांग पूरी नहीं होने पर छह से बंदी की चेतावनी
Related Posts
Add A Comment