शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘किंग’ इस समय बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिनी जा रही है। दर्शक न सिर्फ इसलिए उत्साहित हैं क्योंकि यह शाहरुख की अगली बिग-बजट फिल्म है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि इसमें पहली बार वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। पिता-बेटी की यह जोड़ी पर्दे पर किस तरह की केमिस्ट्री पेश करेगी, इसे देखने के लिए फैंस बेहद उत्सुक हैं।
फिल्म की शूटिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है और सेट से लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले शाहरुख का लुक लीक हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। अब उसी कड़ी में फिल्म ‘किंग’ के सेट से सुहाना खान का लुक भी लीक हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में सुहाना कैमरे के सामने खड़ी होकर शूटिंग करती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर ने फैंस के बीच उत्साह और भी बढ़ा दिया है। यह साफ है कि सुहाना अपनी पहली बड़े पर्दे की फिल्म में एक दमदार और ग्लैमरस अंदाज़ में दिखाई देंगी।
फिल्म की स्टारकास्ट भी किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं है। दीपिका पादुकोण फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं। वह शाहरुख खान की पूर्व प्रेमिका का किरदार निभाती नजर आएंगी, जो कहानी में एक दिलचस्प मोड़ लेकर आएगा। वहीं अभिषेक बच्चन फिल्म के मुख्य विलेन के तौर पर नज़र आएंगे। उनका नया और ग्रे शेड वाला किरदार दर्शकों को चौंकाने वाला हो सकता है। इसके अलावा फिल्म में इंडस्ट्री के कई दिग्गज और लोकप्रिय चेहरे भी दिखाई देंगे। अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अभय वर्मा, रानी मुखर्जी और अरशद वारसी जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इतनी बड़ी स्टारकास्ट से यह साफ है कि ‘किंग’ एक मल्टी-स्टारर फिल्म होगी, जिसमें हर किरदार कहानी में अपनी खास छाप छोड़ेगा।