पूर्वी सिंहभूम। बीएसएनएल के सर्विस प्रोवाइडर संवेदकों ने सोमवार को जमकर आक्रोश प्रकट किया और महाप्रबंधक (जीएम) कार्यालय का घेराव किया। संवेदकों का आरोप है कि विभाग पिछले कई महीनों से उनके खातों से बिना किसी पूर्व सूचना के मनमाने ढंग से पैसे काट रहा है। इस मनमानी के खिलाफ सभी संवेदक एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन पर उतर आए।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि कटे हुए पैसे शीघ्र वापस नहीं किए गए तो पूरे शहर में ब्रॉडबैंड सेवा बंद कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत से उपभोक्ताओं तक इंटरनेट सेवा पहुंच रही है, लेकिन विभाग उनके साथ लगातार अन्याय कर रहा है। संवेदकों का कहना है कि अगर स्थिति नहीं बदली तो करीब 25,000 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाएगा।

संवेदकों ने महाप्रबंधक पर शोषण और मनमानी का आरोप लगाते हुए साफ कहा कि वे अब और दोहन सहन नहीं करेंगे। आंदोलन की चेतावनी के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version