नयी दिल्ली: सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए उन्हेें गत एक जुलाई से दो प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आज यहां हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं को बताया कि सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों को इसका लाभ मिलेगा।
आज कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते के मामले पर मुहर लगी जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में केंद्र सरकार ने जुलाई के अंत में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया था। महंगाई भत्ता जिसकी घोषणा अमूमन सितंबर माह में होती है और सितंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में सरकारी आदेश भी जारी हो जाता था लेकिन यह मामला अबतक अटका हुआ था।
हाल में सरकार से कर्मचारी संगठनों ने महंगाई भत्ते के मुद्दे पर बात की थी। संगठनों ने सरकार से इस साल का महंगाई भत्ता जल्द से जल्द घोषित करने और उसका पैसा खाते में जल्द से जल्द डालने का आग्रह किया था।
यहां बताते चलें कि कर्मचारियों का मानना है कि सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के लागू होने के बाद अब महंगाई भत्ते के फॉर्मूले पर भी विचार किए जाने की जरूरत है। इसमें सरकार को बदलाव लाना चाहिए।