न्यूयॉर्क: विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का प्रदर्शन पेनसिल्वेनिया, ओहायो (जिन्हें बैटलग्राउंड स्टेट या स्विंग स्टेट कहा जाता है) और यहां तक उनके अपने गृह राज्य न्यूयॉर्क में उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के मुकाबले कमतर रह सकता है और इन राज्यों में हिलेरी के जीतने की प्रबल संभावना है। दी सेंटर फॉर अर्बन रिसर्च में सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क मेपिंग सर्विस के निदेशक स्टीवन रोमालेवस्की ने न्यूयॉर्क फॉरेन प्रेस सेंटर द्वारा आयोजित एक सत्र में कहा कि पेनसिल्वेनिया में चयन मंडल के 20 वोट हैं, जो एक बड़ी संख्या है और माना जाता है कि इनका रूझान ‘‘हिलेरी की ओर है।’’ रोमालेवस्की ने कहा कि पेनसिल्वेनिया ने बीते तीन चुनाव में राष्ट्रपति स्तर के लिए डेमोक्रेट को मत दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अंतिम परिणाम का अनुमान लगाना तो कठिन है लेकिन ‘‘संभावना है कि पेनसिल्वेनिया में हिलेरी का प्रदर्शन अच्छा होगा।’’ चुनाव के मद्देनजर एक और महत्वपूर्ण राज्य ओहायो के बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि मतदान से संकेत मिलते हैं कि यहां ट्रंप और हिलेरी के बीच ‘‘कांटे की टक्कर’’ है।वे कहते हैं, ‘‘लेकिन फिर भी मेरा यही मानना है कि बीते चुनावों को देखते हुए और अन्य कारणों से मैं समझता हूं कि इस राज्य में उनका (ट्रंप का) प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा।’’ रोमालेवस्की ने कहा कि न्यूयॉर्क दोनों ही उम्मीदवारों का गृह राज्य है लेकिन इसमें हिलेरी के जीतने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के लोगों ने लगातार कई चुनावों में राष्ट्रपति स्तर के लिए डेमोक्रेट उम्मीदवार को ही चुना है ऐसे में ‘‘यहां हिलेरी की जीत लगभग निश्चित है।’’ बैटलग्राउंड स्टेट या स्विंग स्टेट वे राज्य होते हैं जहां दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक के मतदाता समान संख्या में होते हैं।