अबुधाबी: मैन आफ द मैच यासिर शाह ने फिर से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को अपनी बलखाती गेंदों का मजा चखाया जिससे पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच 133 रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस लेग स्पिनर ने 124 रन देकर छह विकेट लिये। उन्होंने पहली पारी में 86 रन देकर चार विकेट हासिल किये थे और इस तरह से अपने करियर में दूसरी बार मैच में दस विकेट लेने में सफल रहे। उनकी शानदार गेंदबाजी से 456 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरा वेस्टइंडीज चाय के विश्राम से पहले 322 रन पर आउट हो गया। वेस्टइंडीज की तरफ से जेरमाइन ब्लैकवुड गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाये लेकिन यासिर ने उन्हें बोल्ड करके दूसरा टेस्ट शतक पूरा नहीं करने दिया। ब्लैकवुड ने 95 रन बनाये जिसमें 11 चौके शामिल हैं।
उन्होंने रोस्टन चेज (20) के साथ पांचवें विकेट के लिये 63 और साई होप (41) के साथ छठे विकेट के लिये 57 रन की दो अर्धशतकीय साझेदारियां की। वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाजों में होप के अलावा देवेंद्र बिशू (26) ने भी पाकिस्तान का इंतजार बढ़ाया। इन दोनों ने आठवें विकेट के लिये 45 रन जोड़े। बायें हाथ के स्पिनर जुल्फिकार बाबर (51 रन देकर दो विकेट) ने पहले होप और फिर बिशू को आउट करके मैच का अंत किया। पाकिस्तान दुबई में पहला टेस्ट मैच में 56 रन से जीता था और इस तरह से उसने श्रृंखला अपने नाम कर ली है। अब शारजाह में 30 अक्तूबर से शुरू होने वाल तीसरा टेस्ट मैच औपचारिक रह गया है जिसमें वेस्टइंडीज प्रतिष्ठा बचाने जबकि पाकिस्तान क्लीन स्वीप करने उतरेगा।