सिडनी. यहां से इंडोनेशिया जा रही एयर एशिया की फ्लाइट को केबिन प्रेशर कम होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया वापस बुला लिया गया। दरअसल, उड़ान भरने के 25 मिनट बाद ही यह फ्लाइट 32 हजार फीट की ऊंचाई से अचानक 10 हजार फीट की ऊंचाई पर आ गई थी। एयर एशिया के मुताबिक, ऐसा टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से हुआ। सीलिंग से नीचे आए ऑक्सीजन मास्क तो पैसेंजर्स घबरा गए…

– फ्लाइट में सफर करने वालों ने बताया कि विमान अचानक नीचे आया और सीलिंग से ऑक्सीजन मास्क निकलकर उनके सामने आ गए। इससे वे घबरा गए।
– फ्लाइट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पैसेंजर्स को ऑक्सीजन मास्क पहने दिखाया गया है। साथ ही पैसेंजर्स से ये भी कहा गया था कि वे अपनी जगह पर सिमटकर बैठें।
– एक पैसेंजर ने एक टीवी चैनल को बताया, “मैंने अपने मोबाइल से अपनी फैमिली को एक मैसेज भेजा था। हो सकता है, उन्हें वह मिला भी हो। वो सबकुछ बहुत डरावना था।”
– एक अन्य पैसेंजर ने बताया, “हम समझ ही नहीं पा रहे थे कि फ्लाइट में क्या हो रहा था? प्लेन में इंग्लिश को छोड़कर सारी लैंग्वेज में वॉइस रिकॉर्डिंग्स थीं।”
एयरलाइन ने बताई टेक्निकल प्रॉब्लम
– पूरे मामले को लेकर एयर एशिया ने माफी मांगी है। एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमारी प्रायोरिटी पैसेंजर्स और क्रू की सेफ्टी है।
– बीते कुछ हफ्तों में कई फ्लाइट्स को ऑस्ट्रेलिया वापस बुलाया गया। जुलाई में एयर एशिया गोल्ड कोस्ट की कुआलालंपुर जा रही फ्लाइट को वापस बुलाया गया था। इसमें परिंदे के प्लेन से टकराने की आशंका जताई गई।
– सितंबर में डलास जा रही क्वांटास की फ्लाइट को सिडनी वापस बुला लिया गया था।
– सितंबर में ही जोहानेसबर्ग जा रहे प्लेन को भी सिडनी बुला लिया गया था। उस वक्त प्लेन की खिड़की का कांच टूट गया था।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version