नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल को लेकर चल रहे बयान वॉर की कमान अब भाजपा विधायक संगीत सोम ने संभाली है। सोम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जब ताजमहल का नाम ऐतिहासिक धरोहरों की सूची से हटाया तो कुछ लोगों को बहुत दर्द हुआ। उन्होने कहा कि ये कैसी धरोहर और इतिहास है जिसमें अपने पिता को सलाखों में डाला गया था, निर्मम तरीके से हिंदुओं को मारा गया था।

मेरठ की सरधना सीट से विधायक संगीत सोम ने कहा कि भाजपा सरकार अब अकबर, बाबर, औरंगजेब के कलंकित इतिहास को निकालने पर फोकस कर रही है। उन्होने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास से छेड़छाड़ करते हुए उसे बिगाड़ा गया था जिसमें भाजपा सुधार करना चाहती है। बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि यहां भगवान राम, कृष्ण, शिव का अवतार हुआ वहीं दुर्भाग्य था कि अकबर और बाबर ने भी इसी धरती पर जन्म लिया।

संगीत सोम के बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए उनसे पूछा है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज लहराना बंद कर देंगे क्योंकि इसका निर्माण भी उन्ही गद्दारों ने करवाया था। उन्होने कहा कि क्या सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी पर्यटकों को ताजमहल का दीदार करने से रोक पाएंगे। ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा कि हैदराबाद हाउस भी उन्ही तथाकथित गद्दारों द्वारा ही निर्मित है तो क्या वहां पर पीएम मोदी द्वारा की जाने वाली मेहमान नवाजी बंद हो जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version