रांची : राजधानी रांची से सटे ओरमांझी थाना क्षेत्र के जिदु गांव में सोमवार की आधी रात को हड़कंप मच गया, जब एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर क्विक रियैक्शन टीम (QRT) ने छापामारी शुरू कर दी. ओरमांझी थाना प्रभारी के साथ टीम ने छापामारी कर दो ट्रक देशी शराब जब्त किये.देर रात की गयी छापामारी के दौरान इस टीम ने देशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. साथ ही एक पिकअप वैन को जब्त किया, जिस पर शराब लदे थे. इस शराब को बिहार पहुंचाया जाना था. अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री में बोतलों को सील करने की मशीन, लगभग तैयार एक ट्रक शराब, सरकारी स्टांप, सील-मोहर, शराब बनाने के लिए जरूरी केमिकल, सैकड़ों गैलन, कच्चा स्प्रीट सहित काफी सामान बरामद हुए हैं.एसएसपी को सूचनाएं मिल रही थी कि लागातार अवैध रूप से शराब बनाकर कुछ लोग बिहार एवं झारखंड में सप्लाई कर रहे हैं. हालांकि, एसएसपी की स्पेशल टीम स्मगलर को पकड़ने में नाकाम रही. तस्करों की गिरफ्तारी के लिए टीम का छापामारी अभियान जारी है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version