सरदार पटेल की 142वीं जयंती सराईकेला में धूमधाम से मनाई गई. जिले में आयोजित रन फॉर यूनिटी पर सैकड़ों बच्चों ने दौड़ लगाई. रन फॉर यूनिटी के लिए कई जगह ट्रैफिक रोका था जिसकी वजह से लोगों को परेशानी भी हुई.

ट्रैफिक रोके जाने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को घंटों इंतजार करना पड़ा. ट्रैफिक में फंसने के कारण बच्चे स्कूल एक से डेढ़ घंटे देर पहुंचे. इस पूरी स्थिति पर आदित्यपुर के स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने गहरा रोष व्यक्त किया है.

उनका कहना था कि प्रशासन ने बिना तैयारी के यह कार्यक्रम आयोजित किया जिस कारण बच्चों को परेशानी हुई. अगर ट्रैफिक रोकना अनिवार्य था तो स्कूल को मंगलवार को बंद कर दिया जाता या फिर देर से स्कूल खोलने का प्रशासन द्वारा निर्देश दिया जाता तो इतनी परेशानी नहीं होती.

उधर बच्चों के अभिभावकों की चिंता अब भी समाप्त नहीं हुई है. राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर चार बजे आदित्यपुर में मार्च पास्ट का आयोजन किया गया है. जिसमें सैकड़ों लोगों के जुटने की संभावना है. ऐसे में एक बार फिर ट्रैफिक की समस्या सामने आ सकती है और स्कूल से लौटने के वक्त बच्चों और अभिभावकों की परेशानी बढ़ सकती है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version