चेन्नई। तमिलनाडु के पांच बार के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वरिष्ठतम नेता एम करुणानिधि एक साल से भी ज्यादा अर्से बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शरीक हुए।

द्रमुक के मुखपत्र ‘मुरासोली’ के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कल शाम यहां आयोजित एक प्रदर्शनी में 93 वर्षीय करुणानिधि बहुत प्रसन्न मुद्रा में दिखे।

उल्लेखनीय है कि गले और फेफड़े में संक्रमण हाेने के कारण श्री करुणानिधि का काफी लंबा इलाज चला। इस प्रदर्शनी में समाचार पत्र की 75 वर्ष की यात्रा की झलक प्रस्तुत की गई है।

द्रमुक ने अपने मुखपत्र ‘मुरासोली’ की शुरुआत 1942 में की थी, जिसमें श्री करुणानिधि ने करीब सात दशक से भी अधिक समय तक महत्वपूर्ण योगदान दिया।

करुणानिधि अपने पसंदीदा पहनावे सफेद कमीज, धोती और पीली शॉल में कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यालय परिसर में द्रमुक नेता के मोम के पुतले का भी अनावरण किया गया। करुणानिधि करीब 45 मिनट तक प्रदर्शनी में मौजूद रहे।

इस अवसर पर द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन, पूर्व मंत्री ई वी वेलु और के पोनमुडी भी उपस्थित रहे। करुणानिधि को करीब एक साल के अंतराल के बाद देखने के कारण मुरासोली कर्मचारियों के बीच काफी उत्साह था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version